हरिद्वार:भारतीय जनता पार्टी जनपद स्तरीय बैठक बीजेपी जिला कार्यालय जगजीतपुर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने की. इस मौके पर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा की सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किए जाएंगे. साथ ही जिले की 70 गरीब बस्तियों, अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरण, 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार प्लाज्मा डोनेशन, युवा मोर्चा द्वारा 70 ब्लड डोनेशन कैंप, प्रत्येक बूथ पर 70 वृक्षारोपण, जनपद के 70 गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जिला मुख्यालय में 70 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का कार्य किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वेबीनार के माध्यम से 70 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री से संबंधित 70 स्लाइड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित की जाएगी. वहीं, जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि 25 सितंबर को जनसंघ के नेता एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जाएगी. पार्टी के बूथ स्तर के 6 राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से यह भी एक प्रमुख कार्यक्रम है.