हरिद्वारःकांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के आरोपों को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है. बीजेपीप्रत्याशी मदन कौशिक के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है.
बता दें कि हरिद्वार शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी जान को बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक से खतरा बताया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि इन चुनावों में मदन कौशिक उनकी हत्या भी करवा सकते हैं. चुनाव जीतने के लिए मदन कौशिक कुछ भी कर सकते हैं. इन आरोपों के बाद सियासत में खलबली मच गई थी.