उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: भाजपा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और मसूरी में इन्हें मिली जिम्मेदारी - बीजेपी मंडल अध्यक्ष

भाजापा ने हरिद्वार जिले के 26 मंडलों के अध्यक्ष के नामों का ऐलान कर दिया ही. वहीं रुद्रप्रयाग में 11 स्थानों पर नगर मंडल अध्यक्षों के चुनाव संपंन्न हो गए हैं. उधर मसूरी में मोहन पेटवाल को फिर से मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

etv bharat
भाजपा ने मंडल अध्यक्षों की घोषणा

By

Published : Dec 1, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:17 PM IST

हरिद्वार/रुद्रप्रयाग/मसूरीः भाजपा ने मंडल अध्यक्ष के संगठनात्मक चुनाव के बाद 12 जिलों के परिणामों की घोषणा कर दी है. हरिद्वार जिले के 26 मंडलों के मंडल अध्यक्ष के पदों के लिए नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार युवा वर्ग को महत्व दिया गया है. रुद्रप्रयाग जिले के 11 स्थानों पर नगर मंडल अध्यक्षों के चुनाव संपंन हुए. इस बार सतेराखाल और तिलवाड़ा दो नए मंडल बनाए गए हैं. सभी मंडलों के अध्यक्ष पद के नामों पर रायशुमारी के बाद दावेदारों की लिस्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी गई, जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिया गया है. वहीं मसूरी में मंडल अध्यक्ष के चुनाव के बाद मोहन पेटवाल को फिर मसूरी मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

हरिद्वार जिले के 26 मंडलों के अध्यक्ष के नामों का ऐलान

हरिद्वार में 26 मंडल अध्यक्षों में मध्य हरिद्वार राजकुमार, सप्त ऋषि मंडल वीरेंद्र तिवारी, कनखल मयंक गुप्ता, रानीपुर आशुतोष चक्रपाणि, शिवालिक नगर अमरीश कुमार शर्मा, बहादराबाद नागेंद्र राणा, ज्वालापुर उत्तर चंदन सिंह चौहान, ज्वालापुर पश्चिम अमृत सैनी, बुग्गावाला सरमौर सिंह, भगवानपुर ग्रामीण चंदन त्यागी, भगवानपुर नगर सुनील बंसल, झबरेड़ा ग्रामीण सुबोध कुमार शर्मा, झबरेड़ा नगर शुभम गोयल, सुभाष नगर प्रशांत पोसवाल, पिरान कलियर राजबाला सैनी, रुड़की पश्चिम परवीन सिंधु, रुड़की पूर्वी अभिषेक चंद्रा, खानपुर डॉक्टर सुभाष सैनी, लंढौरा विकास पाल, मंगलौर नगर अंकित कपूर, मंगलोर ग्रामीण सोनू धीमान, लक्सर नगर विशन कश्यप, लक्सर ग्रामीण राज सिंह, हरिद्वार उत्तर विकास कुमार, हरिद्वार दक्षिण जितेंद्र सैनी एवं लालढांग की जिम्मेदारी आलोक द्विवेदी को दी गयी है.

ये भी पढ़ें: पंतनगर: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली साइकिल रैली, स्वच्छता के लिए किया जागरूक

रुद्रप्रयाग में आठ मंडलों में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. जबकि दो मंडलों में तीन-तीन, एक मंडल में दो दावेदारों के नाम प्रदेश कार्यालय को भेजे गए थे. विनोद देवशाली गुप्तकाशी, वृजमोहन सिंह नेगी अगस्त्यमुनि ग्रामीण, दिनेश बिष्ट रुद्रप्रयाग नगर, सुरेन्द्र प्रसाद जोशी रुद्रप्रयाग ग्रामीण, गम्भीर बिष्ट सतेराखाल, जगदीश सिंह नेगी सिद्धसौड़, मेहरबान सिंह जखोली, अमित रावत तिलवाड़ा सुमाडी के सिर निर्विरोध मंडल अध्यक्ष का ताज सजा है.

ये भी पढ़ें: मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग की नई पहल, युवाओं को करेगा प्रशिक्षित

उधर, ऊखीमठ नगर और अगस्त्यमुनि नगर में तीन प्रत्याशियों ने मंडल अध्यक्ष के लिए दावेदारी की थी. लेकिन ऊखीमठ नगर मंडल गजपाल सिंह रावत व अगस्त्यमुनि नगर मंडल में जगदम्बा प्रसाद सकलाने को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि तल्लानागपुर मंडल के लिए दो प्रत्याशियों के नाम प्रदेश कार्यालय को भेजा थे, जिसमें सुभाष पुरोहित को अध्यक्ष पद का दायित्व मिला.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ये हैं आज पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां देखें रेट

मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के चुनाव के बाद मोहन पेटवाल को फिर से मसूरी मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. मोहन पेटवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा उन पर पूरा विश्वास और जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा उनकी पूरी कोशिश रहती है कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन के लिए काम करें.

Last Updated : Dec 1, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details