हरिद्वार:उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पूरी तैयारी करने में जुट गई है. बूथ लेवल पर बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रही है. हर जाति समीकरण को साधने में लगी है. हरिद्वार में बीजेपी की उत्तराखंड ओबीसी मोर्चा की बैठक हुई. बैठक बीजेपी सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के नेतृत्व में की गई. बैठक में उत्तराखंड के ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बीजेपी 2022 चुनाव से पहले किसी भी जाति समीकरण को साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. हर जाति समीकरण को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है. प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड के ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बीजेपी की नीति जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा ओबीसी मोर्चा की बैठक की गई है. यह मोर्चा काफी अच्छा कार्य कर रहा है. बैठक में कई विषय पर चर्चा की गई.