हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly elections 2022) के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब प्रत्याशी अपनी जीत के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत गंगा पूजा या अपने आराध्य की आराधना से कर रहे हैं. लेकिन ज्वालापुर विधानसभा सीट (Jwalapur assembly seat) से बीजपी प्रत्याशी सुरेश राठौर (BJP candidate Suresh Rathor) अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत अनोखे अंदाज में करते हैं. सुरेश राठौर घर से निकलने से पहले अपने आराध्य की पूजा करते हैं. साथ ही पक्षियों को दाना डालकर उनसे आशीर्वाद भी लेते हैं.
दरअसल, सुरेश राठौर अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं तो वो पक्षियों (बत्तख और मुर्गी) को उनके नाम से बुलाकर उनको दाना डालते हैं. उसके बाद चुनाव प्रचार के लिए निकल जाते हैं. सुरेश राठौर का कहना है कि यह सब पक्षी उनके हितैषी और शुभचिंतक है, पक्षियों की भाषा को समझते हैं, पक्षी उनको प्रेरणा देते हैं.