उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा चेहरा बदलने पर विश्वास रखती हैः हरीश रावत - भाजपा पर हरीश रावत का तंज

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा चेहरे बदलने में विश्वास रखती है. इसलिए मुख्यमंत्री का चेहरा बदल रही है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी मान लिया है कि उत्तराखंड में हमारी सरकार ने 4 साल में कुछ भी नहीं किया.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Mar 9, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:30 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने सिर पर गैस सिलेंडर रखकर सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल और गैस के दामों में की गई बढ़ोतरी का विरोध जताया. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी अनुपमा रावत भी मौजूद रहीं. हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हरीश रावत ने दर्जनों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई. इस दौरान हरीश रावत ने महंगाई और बेरोजगारी पर निशाना भी साधा. हरीश रावत ने उत्तराखंड में चल रही उठापटक को लेकर भी राज्य सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा चेहरे बदलने में विश्वास रखती है. इसलिए मुख्यमंत्री का चेहरा बदलना चाहती है. ये लोग चाहे कोई भी चेहरा लेकर आए लेकिन 2022 में सत्ता परिवर्तन जरूर होगा. बीजेपी जाएगी और कांग्रेस सरकार आएगी.

भाजपा चेहरा बदलने पर विश्वास रखती हैः हरीश रावत

ये भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल दे सकते हैं इस्तीफा, कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल

उत्तराखंड में चल रही राजनीति उठापटक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन हो रहा है. मगर भाजपा जनता की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन विश्वास नहीं करती है. भाजपा सिर्फ चेहरे बदलने में विश्वास रखती है. भाजपा कोई भी चेहरा लेकर आए लेकिन अब भाजपा का समय खत्म हो गया है. जिस तरह से आज सत्ता परिवर्तन दिखाई दे रहा है. उस तरह से 2022 में भाजपा जाएगी और कांग्रेस सरकार बनाएगी. उत्तराखंड सरकार 4 साल में पूरी तरह से फेल हुई है. इसको अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी मान लिया है कि उत्तराखंड में हमारी सरकार ने 4 साल में कुछ भी नहीं किया. बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह कुछ बोल ही नहीं पा रहे हैं.

उधर प्रदेश के राजनीतिक घमासान पर कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य की जनता ने 57 विधायकों को जीताकर यह अपेक्षा की थी कि भाजपा सरकार राज्य में विकास करेगी, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ लोगों का खून चूसने के लिए बनी है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details