उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम चुनाव: भाजपा की मुश्किलें नहीं हुई कम, 'बागी' गोयल के तेवर अब भी गर्म - roorkee news

रुड़की नगर निगम में मेयर पद के चुनाव के लिए भाजपा के बागी नेता गौरव गोयल ने निर्दलीय ताल ठोक दी है. गौरव गोयल को मनाने के तमाम प्रयास किए गए. लेकिन, वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

भाजपा की मुश्किलें नहीं हुई कम, 'बागी' गौरव गोयल के तेवर अब भी गर्म

By

Published : Nov 5, 2019, 6:03 PM IST

रुड़की:नगर निगम में भाजपा से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गौरव गोयल चुनावी ताल ठोक चुके हैं. पार्टी संगठन की मनाने की तमाम कोशिशें अभी तक नाकाफी रही. दरअसल, गौरव गोयल भाजपा से मेयर पद के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन, टिकट कटने से वे नाराज चल रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर भाजपा के दिग्गज नेता नरेश बंसल, अनिल गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला और जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान गौरव गोयल के आवास पर पहुंचे. उनकी गौरव गोयल के साथ घंटों बात चली. लेकिन, गौरव गोयल ने चुनावी मैदान से पीछे हटने से मना कर दिया है.

भाजपा की मुश्किलें नहीं हुई कम, 'बागी' गौरव गोयल के तेवर अब भी गर्म


भाजपा से बागी हुए गौरव गोयल को मनाने का सिलसिला जारी है. भाजपा के तमाम नेता उनको मनाने के हथकंडे अपना चुके हैं. इसी कड़ी में गौरव गोयल के पुराने मित्र और भाजपा संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला उनसे मिलने पहुंचे. विनय रोहेला ने कहा कि गौरव उनके पुराने साथी हैं. वे हमेशा से पार्टी की सेवा करते आएं हैं. उनको मनाने के लिए हम उनसे प्रार्थना करने पहुंचे.

पढ़ेंः हरिद्वारः जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद राव आफाक अली करेंगे पहली बोर्ड बैठक

भाजपा संगठन के तमाम नेताओं के साथ गौरव गोयल के आवास पर मीटिंग के दौरान बाहर सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान गौरव गोयल के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की गई. बात नहीं बन पाई और भाजपा के नेताओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. मीटिंग के बाद गौरव गोयल बाहर आए. उन्होंने बताया कि उन्हें मनाने के लिए पार्टी के साथी आए थे. उन्हें कई तरह के राजनीतिक दायित्व देने का लालच भी दिया गया, लेकिन वे नहीं माने. गौरव गोयल ने कहा कि वे जनता के समर्थन के बाद ही मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details