उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मदन कौशिक ने भरी हुंकार, 'अबकी बार 60 पार' का दिया नारा - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने हरिद्वार में अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अबकी बार 60 पार का नारा दिया.

uttarakhand BJP anusuchit morcha sammelan
हरिद्वार में मदन कौशिक ने भरी हुंकार

By

Published : Jan 2, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 7:04 PM IST

हरिद्वार:बीजेपी अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन हरिद्वार नगर विधानसभा क्षेत्र में किया गया. जिसमें 20 सालों से हरिद्वार नगर सीट पर कब्जा जमाए मदन कौशिक ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने अबकी बार, 60 पार का नारा दिया.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में भाजपा अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. ताकि 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा का 60 पार का नारा पूरा हो सके. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदन कौशिक ने वार्ड अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा, पार्षद और तमाम कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया.

हरिद्वार में मदन कौशिक ने भरी हुंकार

दुष्यंत गौतम ने कहा पीएम मोदी ने हमेशा यह कहा है कि वे अल्पसंख्यकों को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी प्रदान करने वाला बनाना चाहते हैं. अगर प्रदेश की जनता चाहती है कि भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर देवभूमि की सरकार चले, तो भारतीय जनता पार्टी को भारी वोटों से जीत दिलाएं. आज अनुसूचित जाति के देश में सबसे ज्यादा सांसद और विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में पतंग को लेकर विवाद, दो पक्षों में हुई मारपीट, देखें वीडियो

उन्होंने कहा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, संत कबीर, वाल्मीकि आदि महापुरुषों के प्रेरणा से ही देश आगे बढ़ रहा है. मुफ्त राशन, रोजगार, छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने का काम मोदी सरकार और धामी सरकार कर रही है. मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति को पूरा सम्मान दिया है. पूर्व की सरकारों में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव हुआ. कांग्रेस सरकार में ही एससी-एसटी वर्ग का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ. मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति को पूरा सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कांग्रेस ने केवल एससी जाति के लोगों को वोट बैंक की तरह ही देखा है. भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है. इसी में सभी वर्गों का हित सर्वोपरि है. भाजपा ने सबसे अधिक योजनाएं चलाई हैं. पहले योजनाएं कागज पर चलती थी, अब योजनाओं का आवंटित धन पूरा लगाया जा रहा है. किसान सम्मान निधि के संबंध में कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिन्होंने किसानों का सम्मान बरकरार रखा है.

कांग्रेस ने हमेशा दलितों को वोट बैंक समझा है और उनके ही वोटों के सहारे दशकों तक देश पर राज किया है. दलितों के वोट पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने सर्वाधिक शोषण दलित का ही किया है. उन्हें कभी उचित सम्मान नहीं दिया. जबकि बाबा साहब आंबेडकर ने हमें समाज में जीने का अधिकार दिया.

Last Updated : Jan 2, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details