रुड़की: भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को मात देने के लिए 14 घंटे का जनता कर्फ्यू है. कोरोना से जंग के लिए 14 घंटे की परीक्षा भी कुछ लोगों के लिए भारी पड़ रहा है. रुड़की के सैनिक कॉलोनी में जनता कर्फ्यू के दौरान एक परिवार बर्थडे पार्टी करने में व्यस्त था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्थडे पार्टी रुकवाया और पूरे परिवार का धारा-151 में चालान किया.
रुड़की: 'जनता कर्फ्यू' के दौरान बर्थडे पार्टी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान - Birthday party during public curfew in Roorkee
रुड़की के सैनिक कॉलोनी में जनता कर्फ्यू के दौरान एक परिवार बर्थडे पार्टी करने में व्यस्त था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्थडे पार्टी रुकवाया और पूरे परिवार का धारा-151 में चालान काट दिया.
'जनता कर्फ्यू' के दौरान बर्थडे पार्टी
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट के मुताबिक, सैनिक कॉलोनी में बर्थडे पार्टी का आयोजन कराया जा रहा था. इस दौरान घर के बाहर टेंट और कुर्सियां लगाकर लोगों के साथ पार्टी की जा रही थी. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बर्थडे पार्टी को खत्म कराया और परिजनों को समझाते हुए उन्हें घर के अंदर रहने की हिदायत दी.
Last Updated : Mar 22, 2020, 6:06 PM IST