हरिद्वार:देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी और शास्त्री जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
वहीं, कलेक्ट्रेट सभागार व हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह मनाया गया, जिसकी शुरुआत मेला नियंत्रण भवन में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने की और हरिद्वार कलेक्ट्रेट में अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गए.
उधर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर अपराध पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया.