उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की अस्पताल में जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल ठप, लोग परेशान - roorkee latest news

रुड़की सिविल अस्पताल का जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल एक महीने से काम नहीं कर रहा है. जिस कारण लोगों को आए दिन हॉस्पिटल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ऐसे में करीब 300 से ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र अभीतक नहीं बन पाए हैं.

Roorkee Hospital
रुड़की सिविल अस्पताल

By

Published : Aug 18, 2021, 9:45 AM IST

रुड़की:डेढ़ माह से रुड़की सिविल अस्पताल का जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल कार्य नहीं कर रहा है. जिसके चलते करीब 300 से ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं बन पाए हैं. प्रमाण-पत्रों के लिए लोग अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं, इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है.

बता दें कि पिछले डेढ़ माह से रुड़की के सिविल अस्पताल का जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल कार्य नहीं कर रहा है. अस्पताल प्रबंधन पोर्टल को ठीक करने की बजाय लोगों को इंतजार करने की बात कह रहा है. ऐसे में डेढ़ महीने से करीब 300 से ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बन पाए हैं. लोगों का कहना है कि वह प्रमाण-पत्रों के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं और अस्पताल की ओर से उन्हें अगली बार आने को कह दिया जाता है.

पोर्टल खराब होने से नहीं बन पा रहे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र.

पढ़ें-केदारनाथ के पुरोहितों ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग

वहीं, अस्पताल में मरने और जन्म लेने वाले को अस्पताल से ही प्रमाण-पत्र दिया जाता है. लेकिन जून माह अस्पताल का जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र पोर्टल खराब होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, अस्पताल प्रबंधन ने अब तक ना तो पोर्टल ठीक कराया और ना ही कोई दूसरी व्यवस्था बनाई है.

सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, जल्द पोर्टल को ठीक कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details