रुड़की:डेढ़ माह से रुड़की सिविल अस्पताल का जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल कार्य नहीं कर रहा है. जिसके चलते करीब 300 से ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं बन पाए हैं. प्रमाण-पत्रों के लिए लोग अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं, इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है.
बता दें कि पिछले डेढ़ माह से रुड़की के सिविल अस्पताल का जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र पोर्टल कार्य नहीं कर रहा है. अस्पताल प्रबंधन पोर्टल को ठीक करने की बजाय लोगों को इंतजार करने की बात कह रहा है. ऐसे में डेढ़ महीने से करीब 300 से ज्यादा जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बन पाए हैं. लोगों का कहना है कि वह प्रमाण-पत्रों के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं और अस्पताल की ओर से उन्हें अगली बार आने को कह दिया जाता है.