लक्सर: हरिद्वार में मृत पक्षी की बर्ड फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने पशुपालन व वन विभाग को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने जिले में 16 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है.
जलाशय व वन क्षेत्रों में गश्त भी बढ़ा दी गई है. इस बारे में लक्सर वन विभाग के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर टीम गठित कर दी गई है. जलाशय और वन क्षेत्र में टीम गठित कर दी गई है, जगह-जगह लोग मौजूद हैं. जहां भी मृत पक्षी मिलेंगे उसकी तुरंत जांच की जाएगी.