रुड़की: साउथ सिविल लाइन कॉलोनी क्षेत्र के पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास एक घर के बाहर से चोर ने एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, बाइक चोरी करने की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है.
बता दें कि साउथ सिविल लाइन निवासी शुभम कुमार का पुराना एआरटीओ कार्यालय के पास आवास है. शुभम की बाइक रात के समय घर के बाहर ही खड़ी थी. आज सुबह करीब 4 बजकर 25 मिनट पर चोर ने बाइक चोरी कर ली. सुबह करीब 7 बजे जब शुभम घर से बाहर आए तो बाइक गायब देख उसके होश उड़ गए.