उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CCTV में कैद हुआ बाइक चोर का शातिराना अंदाज, हरिद्वार में ऐसे उड़ाई मोटरसाइकिल

हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे है कि कैसे एक युवक बड़ी ही सफाई से घर के बाहर खड़ी बाइक को लेकर फुर्र हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही चोर की पहचान करने में जुटी हुई है.

Bhagwanpur
बाइक चोर की करतूत CCTV में हुई कैद

By

Published : Apr 14, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 7:10 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले में बाइक चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. चोर दिन दहाड़े घरों से आगे खड़ी बाइकों को चुरा कर चंपत हो जाते हैं और किसी को इसकी भनक तक भी नहीं लगती है. ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है. बाइक चोर की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है.

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की ये घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कांटेवाली गली की है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि गली में एक युवक काफी देर तक ऐसे ही घूमता रहता है. युवक की नजर घर के बाहर खड़ी बाइक पर होती है. काफी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद जब उसे तसल्ली हो गई कि उसे कोई नहीं देख रहा है तो वो बाइक पर जाकर बैठ गया. करीब एक मिनट तक बाइक पर बैठने के लिए जब उसे किनी ने नहीं टोका तो बाइक स्टार्ट करके वहां से फरार हो गया.

CCTV में कैद हुआ बाइक चोर का शातिराना अंदाज
पढ़ें- हरिद्वार में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद

ये बाइक मसाई कलां गांव के रहने वाले अनुज सैनी की थी. अनुज सैनी बुधवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे करीब अपने रिश्तेदार से मिलने कांटेवाली गली आया था. तभी चोर ने उसकी बाइक पर हाथ साफ किया. अनुज सैनी जब रिश्तेदार के घर से बाहर आया तो मौके पर बाइक नहीं देखकर उसे होश उड़ गए थे. रिश्तेदारों ने जब पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो चोर बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिया.

अनुज सैनी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 14, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details