लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित सेठपुर गांव से बाइक सवालों द्वारा ग्रामीण के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जहां कुछ बाइक सवार युवकों ने ग्रामीण के घर पर अंधाधुंध फायर किया है. घर में मौजूद परिजनों ने बमुश्किल किसी तरह से छिपकर अपनी जान बचाई. कुछ देर बाद अज्ञात युवक हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव का रहने वाला संजय एक निजि फैक्ट्री में काम करता है. शनिवार शाम को गांव के कुछ लोगों के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. रविवार की सुबह संयज रोज की तरह अपने काम पर चला गया. कुछ ही देर बाद 4 से 5 बाइकों पर सवार करीब 10 से 15 युवकों ने संजय के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.