उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - लक्सर न्यूज

सेठपुर गांव में कुछ बाइक सवारों ने एक ग्रामीण के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस मामले की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

laksar
बाइक सवारों ने ग्रामीण के घर पर की अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : Jun 6, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 8:07 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित सेठपुर गांव से बाइक सवालों द्वारा ग्रामीण के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जहां कुछ बाइक सवार युवकों ने ग्रामीण के घर पर अंधाधुंध फायर किया है. घर में मौजूद परिजनों ने बमुश्किल किसी तरह से छिपकर अपनी जान बचाई. कुछ देर बाद अज्ञात युवक हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव का रहने वाला संजय एक निजि फैक्ट्री में काम करता है. शनिवार शाम को गांव के कुछ लोगों के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. रविवार की सुबह संयज रोज की तरह अपने काम पर चला गया. कुछ ही देर बाद 4 से 5 बाइकों पर सवार करीब 10 से 15 युवकों ने संजय के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

बाइक सवारों ने ग्रामीण के घर पर की अंधाधुंध फायरिंग

ये भी पढ़ें: PRD जवानों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, कांग्रेस ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

आंगन में बैठी संजय की पत्नी और बेटी मकान के एक कमरे में छिपकर किसी तहर अपनी जान बचाई. पीड़ित ने गांव के ही 3 भाइयों हमले का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर दी है. SSI ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details