रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के बाहर दिनदहाड़े सिविल कोर्ट के रिटायर्ड कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपए लूट लिए. रिटायर्ड कर्मचारी बैंक से 1 लाख की रकम लेकर पैदल ही घर जा रहा था. वहीं, दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. वहीं, दिनदहाड़े शहर की पॉश कालोनी में हुई लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:राजधानी के तीन स्पा सेंटर्स पर छापेमारी, लाइसेंस होगा रद्द
लूट की वारदात रुड़की सिविल कोर्ट के रिटायर्ड कर्मचारी नरेंद्र कुमार निवासी देव लोक कॉलोनी निकट गलियारा, जिला सहारनपुर है. दोपहर करीब एक बजे वह एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख रुपये निकालकर घर की ओर जा रहे थे. इस बीच पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. अचानक हुई घटना से वह सकते में आ गए, शोर मचाया तो कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
जिसके बाद उन्होंने बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश किसी के हाथ नहीं आए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की है और घटनास्थल के सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि एसबीआई की मुख्य शाखा के पास से सहारनपुर निवासी नरेंद्र से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये से भरा बैग छीना है. तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.