हरिद्वारःकोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर (High speed havoc in Haridwar) देखने को मिला है. हरीलोक तिराहे पर हरियाणा की ओर से आ रही कार की बाइक से जोरदार टक्कर (Haryana car hit the bike) हो गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हरिद्वार में तेज रफ्तार का कहर, हरियाणा की कार ने बाइक को मारी टक्कर, सवार की हालत गंभीर - बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
ज्वालापुर क्षेत्र में हरियाणा नंबर की कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम चोलापुर के व्यस्तम हरीलोक तिराहे के पास भीषण दुर्घटना हुई. हरियाणा नंबर की एक कार ने सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक गाड़ी के अगले हिस्से में घुस गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेहोशी की हालत में जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में सिल्लाधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को कब्जे और चालक को हिरासत में ले लिया है. चालक से पूछताछ की जा रही है साथ ही मेडिकल के लिए भी भेजा गया है. वहीं, अभी तक पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.