उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति को दिन दहाड़े मारी गोली, मौके पर ही मौत - अपराध न्यूज

लक्सर के कुड़ी भगवानपुर में बाइक सवार कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

laksar
laksar

By

Published : Dec 16, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 3:00 PM IST

लक्सर:कुड़ी भगवानपुर में बाइक सवार कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में ही जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ बीएस चौहान के साथ भी ग्रामीणों की नोकझोंक हुई.

खानपुर थाना क्षेत्र के बालावाली गांव के ऋषिपाल (40) की दो बाइक पर सवार चार आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना तब हुई जब ऋषिपाल अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवाने कुड़ी भगवानपुर जा रहा था. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इस दौरान पीछे से आ रहे ऋषिपाल के भतीजे अमित ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लोगों को पहचान लिया. इस बीच परिवार के अन्य लोग और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ गई.

लक्सर में गोली मारकर हत्या

पढ़ें:खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल

ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हत्यारों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए थे लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया था. जिसका अंजाम आज निर्दोष व्यक्ति की हत्या के रूप में सामने आया है.

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि कुड़ी भगवानपुर के रहने वाले ऋषिपाल को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी. जिसकी मौके पर मौत हो गई है. शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 5 दिन पहले हत्या करने वालों में से एक व्यक्ति पहले भी अवैध असलहों के साथ पकड़ा गया था और दूसरे व्यक्ति का उसमें नाम था जिस पर पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर ली होती तो यह हादसा नहीं होता.

Last Updated : Dec 16, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details