उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Road Accident: रुड़की में सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, पति गंभीर घायल

रुड़की में नाले की खुदी हुई पुलिया हादसे का कारण बन गई. बाइक सवार दंपति बच्चे के साथ नाले में गिर गए. हादसे में बाइक सवार की पत्नी की जान चली गई. बाइक सवार व्यक्ति को बहुत ज्यादा चोटें आई हैं. माता पिता के साथ बाइक पर सवार बच्चा बच गया.

Roorkee Road Accident
रुड़की हादसा

By

Published : Feb 6, 2023, 12:02 PM IST

रुड़की: बाइक पर सवार एक दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है. महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे दंपति का बेटा बाल-बाल बच गया. उनके बेटे को हल्की-फुल्की खरोंचें आई हैं. घायलों को 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इस हादसे से परिजनों में गम का माहौल.

नाले की खुदी पुलिया ने ली जान: जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश अपनी 40 वर्षीय पत्नी सुदेश और उनका 18 वर्षीय बेटा वंश बाइक पर सवार होकर रविवार की सुबह किसी रिश्तेदारी में सहारनपुर गए हुए थे. रविवार की देर रात को वो अपनी बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. जैसे ही ये लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र में इकबालपुर स्थित खाता खेड़ी गांव के पास पहुंचे तो रास्ते में एक नाले की पुलिया खुदी हुई थी.

नाले में गिरे बाइक सवार दंपति: सतीश बाइक समेत गिर गया. हादसे में सतीश की पत्नी सुदेश की मौत हो गई. सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में उनका बेटा बाल-बाल बच गया. हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे. घायलों को नाले से बाहर निकाला गया. जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: Haridwar Murder: गुरुकुल कांगड़ी के पूर्व छात्र नेता अमरदीप चौधरी की हत्या, भाई और दोस्त को भी मारी गोली

हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण और उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने सतीश की पत्नी सुदेश को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details