लक्सर: शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की युवक की मौके पर मौत हो गई. लोगों से मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि लोगों से सड़क हादसे में युवक की मौत होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वे यहां पहुंचे. मामला लक्सर के भुरनी रोड का है, जहां ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक के बीच टक्कर होने से बाइक सवार की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय विपिन के रूप में की है, जो कि कुआखेड़ा का रहने वाला है.