उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Laksar Road Accident: लक्सर में सड़क हादसे में बाइक सवार किशोर की मौत, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस - गांव में मातम छाया

लक्सर में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर भोगपुर गांव से शाहपुर गांव की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. किशोर की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 9:35 AM IST

लक्सर:कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर शाहपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल बाइक सवार को हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन चालक के तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी महिपाल सैनी का 17 वर्षीय बेटा यश रात्रि भोगपुर गांव से शाहपुर गांव की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की सूचना पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-जसपुर में लापता युवक का नग्न हालत में मिला शव, शरीर पर मिले धारदार हथियार के निशान

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस:हादसे की सूचना पर गांव में मातम छाया हुआ है. कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि हालांकि आसपास के लोगों से छानबीन की जा रही है. वहीं आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जिस वाहन से दुर्घटना हुई है उसका जल्द पता लगा लिया जाएगा. इसके अलावा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लक्सर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस के दावे के बाद भी सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे कई लोग हताहत हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details