लक्सरः पुरकाजी हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी विक्रम अपने भतीजे दीपांशु के साथ बाइक पर सवार होकर लक्सर की ओर जा रहे थे. तभी लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर धर्मपुर तिराहे के पास लक्सर की ओर से तेजी से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.