उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक व्यक्ति की मौत - कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. मृतक का नाम शीशपाल था.

Roorkee bike accident
रुड़की में सड़क हादसा

By

Published : Mar 1, 2022, 9:49 PM IST

रुड़कीःपिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड कलां स्थित श्मशान घाट के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, टांडा टीहरा निवासी 65 वर्षीय शीशपाल झबरेड़ा से अपने घर जा रहे थे. जैसे ही शीशपाल कलियर मार्ग पर मेहवड कलां गांव में श्मशान घाट के पास पहुंचे तो उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई. जिसमें शीशपाल की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ेंःविकासनगर स्कूल बस हादसे में घायल छात्र ने तोड़ा दम, एक छात्रा की कल हुई थी मौत

वहीं, राहगीरों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भिजवा दिया. मामले में कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दो बाइक टकराने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. घायल व्यक्ति को राहगीरों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही निजी अस्पताल भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details