उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज - रुड़की दुर्घटना समाचार

रुड़की के खटका गांव के पास बाइक से जा रहे हरवीर नाम के युवक को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में हरवीर की मौत हो गई. पुलिस ने गाजियाबाद के कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

roorkee accident news
रुड़की समाचार

By

Published : Dec 8, 2022, 6:36 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है.

बता दें कि हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला गांव निवासी चंद्रपाल ने कोतवाली रुड़की पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई हरवीर बाइक से मंगलौर की ओर से अपने गांव आ रहा था. जब वह रुड़की के खटका गांव के पास पहुंचा तो एक कार ने उसके भाई की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. हरवीर को उपचार के लिए घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. उपचार के दौरान उसके भाई हरवीर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गाजियाबाद के राकेश गेट का निवासी है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details