हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में उस समय एक हादसा हो गया जब रामदेव की पुलिया के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक बाइक सीधे गंगा से निकलने वाले रजवाहे (नहर) में जा गिरी. गनीमत रही कि इस रजवाहे में फिलहाल पानी कम था, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाइक सवार दोनों युवकों को मामूली खरोंच आई है.
हरिद्वार: अनियंत्रित बाइक गंगा से निकलने वाली नहर में गिरी, सवार सुरक्षित
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक रामदेव की पुलिया के पास मोड़ पर रजवाहे में जा गिरी. बाइक सवार दोनों युवकों को मामूली चोट आई है.
व्यस्तम बाजार में स्थित रामदेव की पुलिया पर गुरुवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब बुलेट सवार दो युवक मुख्य सड़क से रामदेव के आश्रम की ओर मुड़े. इसी दौरान अचानक सामने से भी एक वाहन आ गया. वाहन से टकराने से बचने के लिए युवक हड़बड़ा गए और बुलेट सहित रजवाहे में जा गिरे. दोनों बाइक सवारों को मामूली चोटें आई हैं.
पढ़ें- हरिद्वार: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, जिला पंचायत सदस्य का फोड़ा सिर
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. बुलेट को रजवाहे से बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया. बता दें, पहले भी इस रजवाहे में चौपहिया व दौपहिया वाहन गिर चुके हैं, जिसने लोगों की जान भी गई है. दोनों युवक कनखल के रहने वाले ही बताए जा रहे हैं.