उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के कनखल में बाइक ने दो स्कूटी को मारी टक्कर, छह लोग घायल - Haridwar accident news

हरिद्वार में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार रात भी एक भीषण सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए. घायलों में एक शख्स की हालत नाजुक है. इस घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. छह में से तीन घायलों की ही पहचान हो पाई है. बाकी घायलों की पहचान की जा रही है.

Haridwar accident news
हरिद्वार दुर्घटना समाचार

By

Published : Dec 26, 2022, 6:22 AM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. आईटीआई के पास एक बाइक व दो स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत अत्यंत गंभीर है. बाकी को कम चोट आई हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ऐसे हुआ हादसा: कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात बूढ़ी माता चौराहे के पास स्थित आईटीआई के बाहर तेज गति से आ रही बाइक सामने से आ रही दो स्कूटी से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं उस पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों वाहनों पर कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. इस दुर्घटना में गुड्डू नामक युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देकर तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

हादसे में छह लोग हुए घायल: वहीं इस दुर्घटना में एक दंपति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका उपचार एक निजी चिकित्सालय में किया जा रहा है. इसके अलावा इस दुर्घटना में तीन अन्य लड़कों के भी चोटें आई हैं. उनका उपचार किया जा रहा है. दुर्घटना की सूचना पाकर कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार कार सीधे डंपर से टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

तीन घायलों की पहचान के प्रयास जारी: थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौर ने बताया कि अभी घायलों में से तीन लड़कों की ही पहचान हो पाई है. इन घायलों के नाम अजीत, आशु और मानव हैं. अब इन लड़कों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. जिसके बाद उनको सूचित किया जाएगा. पुलिस का पहला उद्देश्य घायलों को प्राथमिक उपचार देना है. हरिद्वार पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वो यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं. गति नियंत्रित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details