उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, युवक बुरी तरह झुलसा - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शनिवार शाम को हाईवे पर सड़क हादसे के बाद बाइक में अचानक आग लग गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक भी आग में झुलस गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बचाया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

haridwar
haridwar

By

Published : Jul 2, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:10 PM IST

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दुर्घटनाग्रस्त बाइक में अचानक भीषण आग लग गई. इससे पहले बाइक सवार कुछ समझ पाता वो भी आग की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और झुलसे हुए व्यक्ति को 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के बाहर पीली गांव के बाहर हाईवे पर शनिवार देर शाम पहले एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने अपने आगे चल रहे बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. कार की टक्कर में बाइक काफी दूर तक घसीटती गई और उसमें आग लग गई.
पढ़ें-फार्म हाउस की रखवाली के दौरान नौकर ने चुराए बकरी और मुर्गी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले बाइक सवार खुद को बचा पाता वह भी आग की चपेट में आ गया, लेकिन समय रहते राहगीरों ने उसे आग से बाहर निकाल लिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार को चोटें आई हैं और वह थोड़ा झुलस भी गया है. मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर तत्काल घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया.

थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक और कार सवार दोनों ही मौके से निकल गए, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक यूपी नंबर का था और कार हरिद्वार नंबर की. बाइक सवार की जानकारी लेने के लिए एक पुलिस टीम को जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जिसके बाद ही यह पता लग पाएगा कि बाइक सवार आखिर कहां का रहने वाला है और किधर की तरफ जा रहा था.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details