उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीम आर्मी के चंद्रशेखर का बड़ा बयान, कहा- जिम्मेदारी से काम नहीं करने वालों को जनता ने नकार दिया - रुड़की न्यूज

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा है कि वोटरों का इतनी बड़ी तादाद में ट्रांसफर होना कहीं ना कहीं ईवीएम पर सवाल खड़ा करता है. चंद्रशेखर रुड़की में ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

भीम आर्मी के चंद्रशेखर का बड़ा बयान

By

Published : Jun 11, 2019, 10:33 AM IST

Updated : Jun 11, 2019, 11:25 AM IST

रुड़की: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से इसलिए जीती है, क्योंकि अन्य राजनीतिक दलों ने जिम्मेदारी से काम नहीं किया और जनता से नकार दिया. इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. चंद्रशेखर रुड़की में ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

भीम आर्मी के चंद्रशेखर का बड़ा बयान

भीम आर्मी एक बार फिर सुर्खियों में है. भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने कहा है कि वोटरों का इतनी बड़ी तादाद में ट्रांसफर होना कहीं ना कहीं ईवीएम पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव के समय ही बाहर निकले, न जनता को समझा और न ही जनता की समस्याओं को समझा, इसीलिए जनता ने सभी को नकार दिया.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का अंबार, सफाई देने में जुटी त्रिवेंद्र सरकार

बता दें, चंद्रशेखर बीती रात रुड़की में ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

Last Updated : Jun 11, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details