उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये स्वागत पड़ सकता था भारी! कांवड़ियों पर फूल बरसाते समय हुई बड़ी चूक - कांवड़ यात्रा 2022

हरकी पैड़ी पर शिव भक्तों पर फूल बरसा रहे हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास अचानक एक प्लास्टिक का टुकड़ा आ पहुंचा. गनीमत रही कि ये टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों से टकराया नहीं वरना कुछ भी हो सकता था. वहीं, जब ये घटना घटी तब चॉपर काफी नीचे उड़ रहा था.

piece of plastic reached near the petals of the helicopter
कांवड़ियों पर फूल बरसा रहे हेलीकॉप्टर से टकराने से बचा प्लास्टिक का टुकड़ा

By

Published : Jul 22, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 2:51 PM IST

हरिद्वार:आज शिव भक्तों के स्वागत के लिए उनके ऊपर पुष्प वर्षा करवाई गई. इस दौरान नारसन से लेकर हरिद्वार की हरकी पैड़ी तक हेलीकॉप्टर के जरिये शिव भक्तों के ऊपर फूल डाले गये. जैसे ही हरकी पैड़ी पर हेलीकॉप्टर पहुंचा वैसे ही पॉलीथिन का एक बड़ा टुकड़ा उड़कर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास जा पहुंचा. गनीमत ये रही की ये प्लास्टिक का टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों से नहीं टकराया, अगर ऐसा होता तो कई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

जिस वक्त हरकी पैड़ी पर यह हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा कर रहा था उस वक्त नीचे लाखों की तादाद में शिव भक्त मौजूद थे. इसी बीच एक बड़ा पॉलीथिन का टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास तक जा पहुंचा. इस तरह की घटनाओं से पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बात का ध्यान किसी ने नहीं दिया कि एक हाइट तक ही चॉपर को रखा जाए. जब ये पॉलीथिन हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास पहुंची तब ये ये चॉपर काफी नीचे उड़ रहा था. कांवड़ियों के स्वागत में एक हल्की सी एक गलती शिव भक्तों की जान पर भारी पड़ सकती थी, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

कांवड़ियों पर फूल बरसा रहे हेलीकॉप्टर से टकराने से बचा प्लास्टिक का टुकड़ा

पढे़ं-हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाये गये फूल
साथ ही इस एक घटना ने हरकी पैड़ी में सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है. पॉलीथिन उड़ने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांवड़ मेले के दौरान भी हरकी पैड़ी पर पॉलीथिन के साथ ही दूसरी समाग्री जमीन पर यहां वहां पड़ी हुई है, जो जमीन तो जमीन, आसमान में उड़ रहे हेलीकॉप्टर तक भी पहुंच जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि स्वागत में एक हल्की सी चूक शिव भक्तों की जान पर भारी पड़ सकती थी.

Last Updated : Jul 23, 2022, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details