उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से हरिद्वार में शुरू होगी विहिप की बड़ी बैठक,लैंड जिहाद, डेमोग्राफिक चेंज जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा - VHP Central Guidance Board

25 मई से हरिद्वार में विहिप की बैठक होने जा रही है. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

VHP will start in Haridwar from 25th May
कल से हरिद्वार में शुरू होगी विहिप की बड़ी बैठक

By

Published : May 24, 2023, 6:41 PM IST

Updated : May 24, 2023, 6:49 PM IST

कल से हरिद्वार में शुरू होगी विहिप की बड़ी बैठक

हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद की 2 दिवसीय बैठक 25 और 26 मई को हरिद्वार में होने जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक में देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. हरिद्वार के कनखल में संन्यास रोड स्तिथ कृष्णा आश्रम में भारी संख्या में बृहस्पतिवार को साधु-संतों सहित कई विहिप के नेता बैठक में भाग लेंगे

इस बार विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में लैंड जिहाद, डेमोग्राफिक चेंज , लिव इन रिलेशनशिप कानून , धर्म परिवर्तन ,लव जिहाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. वहीं, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपक राय बुधवार को हरिद्वार पहुंचे. चंपक राय ने बड़ा अखाड़े के महामंडेश्वर रूपेंद्र प्रकाश से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने बैठक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. चंपक राय ने बताया दो दिवसीय बैठक हरिद्वार में प्रस्तावित है. इस बैठक में देशभर से साधु संत प्रतिभा करेंगे. देश भर में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

पढे़ं-ऑटोमेटिक गेट, AC कोच, ऑनबोर्ड Wi-Fi से लैस है वंदे भारत, जानें, 'एक्सप्रेस' की 'INSIDE' खासियत

चंपक राय बताया जनसांख्यिकीय परिवर्तन होने के कारण भूतकाल में दुष्परिणाम सामने आए हैं. जिस तरह से उनकी आबादी बढ़ रही है उससे साफ आने वाला भविष्य भी खतरे में दिखाई देता है. लैंड जिहाद पर बोलते हुए चंपक राय ने कहा आज के लोगों को समझना होगा कि किस तरह से इन लोगों द्वारा जमीनों पर कब्जा किया जाता है. उसके बाद वहां जनसंख्या का असंतुलन किया जाता है. उन्होंने कहा लैंड जिहाद, डेमोग्राफिक चेंज , लिव इन रिलेशनशिप कानून , धर्म परिवर्तन ,लव जिहाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details