रुड़कीःक्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) का चाबुक चला है. विभाग के अधिकारियों ने कई बड़े निर्माण को सील करते हुए नियम अनुसार ही कार्य किए जाने की नसीहत दी है. इस दौरान एचआरडीए विभाग के सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि शहर की सूरत बिगाड़ रहे अवैध निर्माण धारकों को एचआरडीए ने नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कार्रवाई की.
रुड़की के रामनगर समेत अन्य क्षेत्रों में बिना मानचित्र के हो रहे बड़े निर्माणों को सील किया गया. इसके साथ ही अन्य निर्माणों पर जाकर भी नक्शा चेक किया गया.
एचआरडीए के सचिव हरबीर सिंह ने बताया कि कुछ अवैध निर्माणों पर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. साथ ही नियमों की जानकारी भी दे रहा है. उन्होंने बताया विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट के नाम से मुहिम चलाई गई थी, जिसमें सैकड़ों लंबित मामले एक ही दिन में निपटाए गए थे.