हरिद्वार: पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. राम मंदिर के भूमि पूजन की घोषणा होते ही साधु-संतों में सुशी की लहर है. साधु संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लंबे समय से जिस मंदिर के बनने का सपना वो देख रहे थे, वह पांच अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार है.
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के मंहत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि राम मंदिर से करोड़ों हिंदूओं की आस्था जुड़ी हुई है, लेकिन तमाम बाधाओं के बाद राम मंदिर बनने जा रहा है. सनातम धर्म के लोग बहुत खुश हैं.