उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में महापुरुष की मूर्ति खंडित किए जाने पर लोगों में रोष

रुड़की में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित किये जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद क्षेत्र के दलित समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.

laksar Bhimrao Ambedkar
laksar Bhimrao Ambedkar

By

Published : Apr 17, 2021, 8:04 PM IST

रुड़की: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित किये जाने के मामले में दलित समाज के लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान कलियर, झबरेड़ा और भगवानपुर विधायक भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में दलित समाज के विभिन्न लोगों ने तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही गिरफ्तारी न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी भी पुलिस को दी.

रुड़की में महापुरुष की मूर्ति खंडित किए जाने पर लोगों में रोष.

बता दें, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड गांव में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए. मूर्ति खंडित किए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सूचना पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया.

इस संबंध में आजाद समाज पार्टी के बैनर पर दलित समाज के लोगों द्वारा तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. आरोप लगाया है कि पहले भी इस प्रतिमा को दो बार खंडित किया जा चुका है. उस समय भी कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दलित समाज की ओर से दी गई थी. लेकिन उसमें आज तक उचित कार्रवाई नहीं हो पाई. इसका अंजाम यह है कि एक बार फिर से आरोपियों ने मूर्ति को खंडित कर दिया.

मूर्ति खंडित किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश.

पढ़ें- नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, दून में दो और अन्य जिलों में एक दिन का वीकेंड लॉकडाउन लागू

वहीं, मूर्ति खंडित होने की सूचना पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विधायकों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. उन्हें उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, खंडित मूर्ति की जगह बाबा साहेब की नई मूर्ति स्थापित की गई और दो दिन के भीतर कार्रवाई करने की बात पर प्रदर्शनकारी शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details