उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने बॉर्डर पर रोका, जानें क्या है मामला - Bhim Army chief Chandrashekhar 'Azad' latest news

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर 'आजाद' ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वो हरिद्वार के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. वे लगातार अधिकारियों से खंडित मूर्ति हटाकर दूसरी मूर्ति स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

bhima-army-chief-chandrashekhar-azad-stopped-by-police-at-roorkee-border
चंद्रशेखर 'आजाद' को पुलिस ने बॉर्डर पर रोका

By

Published : Jun 3, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:20 PM IST

रुड़की: पिछले महीने नमामि गंगे घाट पर संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दी थी. जिसके बाद अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में हरिद्वार के तीन विधायकों के बाद अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर 'आजाद' ने भी जल्द खंडित मूर्ति को हटाकर उसकी जगह नई मूर्ति लगाने की मांग की है.

चंद्रशेखर 'आजाद' को पुलिस ने बॉर्डर पर रोका,

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर 'आजाद' ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वो हरिद्वार के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. वे लगातार अधिकारियों से खंडित मूर्ति हटाकर दूसरी मूर्ति स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद आज उन्होंने हरिद्वार एसएसपी से बात की. एसएसपी ने कहा कि वे यहां आकर बात करें. मगर जैसे ही वे उनसे बात करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिकारियों से लगातार बात की जा रही है. लॉकडाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की वेबसाइट हुई लॉन्च, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

वहीं, मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह से चंद्रशेखर ने बातचीत की. चंद्रशेखर आजाद ने कहा अगर समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो कुछ दिनों में भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी. जिसके बाद पुलिस के लिए पूरे जिले में व्यवस्था को संभालना भारी हो जाएगा.

पढ़ें-विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन

वहीं काफी गहमा गहमी के बाद चंद्रशेखर बॉर्डर से वापस हो गए. अब एक प्रतिनिधिमंडल एसपी देहात व एसडीएम भगवानपुर से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे. अगर इसके बाद भी मूर्ति स्थापित नहीं की जाती है तो भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी. इस मौके एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि हरिद्वार में खंडित मूर्ति को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया गया था. जिस संबंध में जानकारी लेने के लिए भीम आर्मी प्रमुख आए थे. इस बावत एसडीएम भगवानपुर को भी मौके पर बुलाया गया.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details