उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bhim Army protests in Roorkee: नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरी भीम आर्मी - Bhim Army regarding Nasir and Junaid murder case

रुड़की में आज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भीम आर्मी कार्यकर्ता ने नासिर और जुनैद हत्याकांड को लेकर ये प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी नासिर और जुनैद हत्याकांड की सीबीआई जांच और मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

Bhim Army protests in Roorkee
नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरी भीम आर्मी

By

Published : Mar 3, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:12 PM IST

नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरी भीम आर्मी

रुड़की:नासिर और जुनैद हत्याकांड के विरोध में आज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के युवकों नासिर और जुनैद हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने की.

रुड़की में भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका पहाड़ी से 16 फरवरी को अपहरण कर कथित गौ रक्षकों ने नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई की. इसके बाद उन्हीं की गाड़ी में उन्हें जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के कई दिन बीतने के बाद भी न तो आरोपी गिरफ्तार हुए और ना ही पीड़ित परिवार को आज तक कोई मुआवजा या राहत प्रदान की गई है. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए हरियाणा और राजस्थान सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया घटना में सफेदपोश नेता और अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सांप्रदायिक कार्ड खेलने की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें-बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने में लगी सरकार, नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होंगे स्थापित

उन्होंने कहा राजस्थान में दलित आदिवासी और मुस्लिम समाज के साथ लगातार हत्या, बलात्कार और शोषण की घटनाएं हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू संगठनों और गौ रक्षकों के नाम पर आरएसएस और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मुस्लिमों का शोषण कर रहे हैं. महक सिंह ने कहा जिस प्रकार से उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड में मुख्यमंत्री ने खुद जाकर 50 लाख का मुआवजा और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दी, इस मामले में भी ऐसी ही कोशिशें की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने मामले की सीबीआई जांच के साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

Last Updated : Mar 3, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details