उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर : भीम आर्मी ने BJP नेता की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार जिले के लक्सर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के मंडल महामंत्री की जल्द गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन भेजा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा.

etv bharat
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 23, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 1:28 PM IST

लक्सर:भाजपा के मंडल महामंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन भेजकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर भाजपा नेता की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे.

बता दें कि भाजपा के मंडल महामंत्री राजेश गुप्ता के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पांच दिन बाद भी भाजपा के मंडल महामंत्री की गिरफ्तारी न होने से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा.

एसडीएम को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें:गन्ना सहकारी समिति के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लक्सर कोतवाली में मेनपाल सिंह ने सीधडू गांव निवासी राजेश गुप्ता आदि के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इससे आरोपितों के हौंसले बुलंद हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि आरोपितों के खिलाफ 5 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

Last Updated : Jul 23, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details