हरिद्वार/लक्सर:प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. जिसका असर हरिद्वार और लक्सर में भी देखने को मिला. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को हटाए जाने की भी मांग की.
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान नगर के रुड़की तिराहे से लेकर बालावाली तिराहे पर पहुंच कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी द्वारा किए गए भारत बंद का असर हरिद्वार में भी देखने को मिला. वहीं, कार्यकर्ताओं ने लोगों से भारत बंद के तहत अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया गया.
भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता दीपक मौर्य ने कहा कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के 23 फरवरी को भारत बंद के आह्वान पर सीएए, एनआरसी, एनपीआर और उत्तराखंड सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को खत्म किया गया है. साथ ही मनुवादी मानसिकता को भी खत्म किया गया है. इसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर उतरे हैं.