रुड़कीः हरिद्वार लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही चुनावी समीकरण बदलने लगे हैं. इसी क्रम में भीम आर्मी ने बसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी को अपना समर्थन दे दिया है. वहीं कांग्रेस को समर्थन देने की खबर का भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने खंडन किया है.
दरअसल रुड़की के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार प्रदेश की पांचों सीटों पर बसपा प्रत्याशियों को समर्थन देगी.
भीम आर्मी ने बसपा को समर्थन देने का एलान किया. वहीं भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ता बसपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए जुट गए हैं. भीम आर्मी संस्थापक के भाई द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने की खबर का खंडन भी किया है.
उन्होंने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक पहले ही एलान कर चुके हैं कि संगठन में उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.
इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि भीम आर्मी उसको भी समर्थन करेगी, जो बहुजन की बात करेगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों से धोखा किया है और जनता उसे सबक सिखाना चाहती है.
यह भी पढ़ेंः अपना गढ़ मजबूत करने में लगी बीजेपी, बागी नेताओं की हुई घर वापसी
वहीं इस दौरान बसपा के प्रदेश सचिव कंवरपाल सैनी ने बताया कि 6 अप्रैल को रुड़की के मंगलौर में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पहुंचेगी, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और सैनी समाज भी बसपा के साथ खड़ा है.