लक्सरःआगामी 23 फरवरी को भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया है. जिसमें प्रमोशन में आरक्षण को लेकर विरोध किया जाएगा. भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता दीपक मौर्य ने कहा कि सरकार प्रमोशन में आरक्षण खत्म करती है तो एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग बेरोजगार हो जाएगा. सरकार देश के संविधान को बदलकर वंचितों के अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है. जिसके विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है.
दीपक मौर्य ने कहा कि वंचित और दबे कुचले वर्ग के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. आज भी एक बड़ा वर्ग समाज की मुख्यधारा से कटा हुआ है. इस शोषित वर्ग को न्याय और समान अवसर मिल सके, इसके लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई है. लेकिन, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर संविधान को बदलकर शोषित व दबे कुचले वर्ग को मिले अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है.