रुड़कीः बुलंदशहर में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण के काफिले पर हुए हमले की भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है. मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने बुलंदशहर घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि उत्तरप्रदेश में उप चुनाव हो रहे हैं. भीम आर्मी की राजनैतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी भी उप चुनाव में हाथ आजमा रही है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण अपनी रैली खत्म कर बुलंदशहर से लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर कुछ दबंगों ने हमला किया है.