उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में रोष, दीपक जोशी का फूंका पुतला

जनरल-ओबीसी प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है.

laksar news
भीम आर्मी

By

Published : Mar 7, 2020, 6:27 PM IST

लक्सरःअनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और आरक्षित वर्ग के लोगों को सार्वजनिक मंच से अपमानित करने के विरोध में भीम आर्मी ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी का पुतला फूंका. साथ ही लक्सर कोतवाली में दीपक जोशी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भीम आर्मी में आक्रोश.

बता दें कि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन प्रदेशभर में बेमियादी हड़ताल पर हैं. जो देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने मंच का संचालन करते समय पूरे आरक्षित वर्ग को जाति विशेष से संबोधित कर अपमानित किया था. उन्होंने अपने संबोधन में सार्वजनिक मंच से आरक्षित वर्ग को प्रत्यक्ष रूप से टारगेट करते हुए कहा था कि चंद मुट्ठी भर के लोगों को पढ़ना-लिखना और साईन करना भी नहीं आता है. इस बयान के बाद भीम आर्मी में आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: आंदोलनरत कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया अपनी जान को खतरा

इसी कड़ी में भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता दीपक मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर दीपक जोशी का पुतला फूंका. साथ ही तहसीलदार सुनैना राणा को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान दीपक मौर्य ने कहा कि भारत एकता मिशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह केवरिया को उत्तर प्रदेश सरकार ने झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा है. जिन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details