हरिद्वार:कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन व स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन लगाने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.
जिलाधिकारी सी रविशंकर और बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर डीएम सी रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की.