उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: BHEL प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद कर्मचारी - Protest of BHEL employees in Haridwar

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीएचईएल कर्मचारी लामबंद होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Haridwar News
हरिद्वार में भेल कर्मचारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 16, 2020, 10:29 PM IST

हरिद्वार: नवरत्न कंपनियों में शामिल बीएचईएल के कर्मचारी इनदिनों कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को भी कर्मचारी यूनियन इंटक बीएमकेपी सहित कई यूनियन के कर्मचारियों ने एकजुट होकर बीएचईएल के मेन गेट पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, मांगें न माने जाने पर कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

इंटक यूनियन के हरिद्वार अध्यक्ष राजवीर का कहना है कि पिछले आठ महीने से बीएचईएल प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण की आड़ में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया है. लिहाजा, उन्हें मजबूर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि उनका 50 प्रतिशत भत्ता काटा जा रहा है. साथी ही एरियर का भुगतान, टर्म इंश्योरेंस प्लान और कैंटीन की सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल रहा है.

हरिद्वार में भेल कर्मचारियों का प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह लंबे समय से बीएचईएल प्रबंधन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन प्रबंधन द्वारा कोरोना की आड़ में उनकी मांग अनसुनी की जा रही है. जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया 105 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

बहरहाल, बीएचईएल प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से लामबंद है. वहीं, एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया है. लिहाजा, कर्मचारियों ने अब कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर कब कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों का संज्ञान लेता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details