उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका कार्यालय में बिजली चोरी, भेल ने काटा कनेक्शन - शिवालिक नगर पालिका कार्यालय में बिजली चोरी

हरिद्वार के शिवालिक नगर नगर पालिका कार्यालय में बिजली चोरी का मामला गरमा गया है. भेल ने बिजली की टैपिंग पकड़ने के बाद कनेक्शन काट दिया है. साथ ही जुर्माना वसूलने की बात कही है. बड़ी बात ये है कि जिस ऑफिस में बिजली चोरी हुई है, वो भेल ने पालिका को दिया हुआ है. उधर, पालिका के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उन्हें बदनाम करने की साजिश है.

Power theft in Shivalik Nagar Municipality
बिजली चोरी

By

Published : Mar 22, 2023, 9:53 PM IST

हरिद्वारः शिवालिक नगर नगर पालिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भेल संपदा विभाग के अधिकारी पालिका के कार्यालय में बिजली चोरी का खुलासा करते नजर आ रहे हैं. बिजली चोरी पकड़ी जाने के बाद संपदा विभाग ने शिवालिक नगर नगर पालिका का कनेक्शन काट दिया है. अब संपदा विभाग पालिका के खिलाफ न केवल मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है, बल्कि उससे पेनाल्टी की रिकवरी भी करेगी.

बता दें कि भेल संपदा विभाग की ओर से शिवालिक नगर पालिका को भेल परिसर में एक बड़ा कार्यालय दिया हुआ है. जहां पर नगर पालिका शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा और अधिशासी अधिकारी मामचंद का कार्यालय है. यहीं से नगर निगम की गतिविधियां संचालित की जाती है, लेकिन बीएचईएल स्थित नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में बिजली चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नगर पालिका परिषद में मीटर से बिजली चोरी दिखाई जा रही है.

वहीं, नगर पालिका परिषद कार्यालय में पिछले कई महीने से बिजली चोरी होने की सूचना बीएचईएल के बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिल रही थी. बुधवार को बीएचईएल अधिकारियों को मिल रही सूचना के आधार पर बीएचईएल विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों ने निरीक्षण दल के साथ शिवालिक नगर पालिका परिसर में छापा मारा. मौके पर अधिकारियों ने बीएचईएल से ली गई विद्युत आपूर्ति लाइन से इतर अनाधिकृत रूप से टैपिंग करके बिजली चोरी पकड़ी.
ये भी पढ़ेंःलक्सर में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, बिजली बिलों पर लगाया जा रहा सरचार्ज हटाने की मांग

निरीक्षण दल ने मौके पर नगर पालिका परिषद का बिजली कनेक्शन काट दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवालिक नगर नगर पालिका में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. भेल नगर प्रशासक वीएस चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद कार्यालय में चोरी पकड़े जाने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. बीएचईएल के इंजीनियर, प्रकरण का संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं. नगर पालिका पर पेनल्टी लगाई जाएगी.

पालिका के अधिकारी बोले, पुरानी रंजिश के चलते की गई यह कार्रवाईःवहीं, शिवालिक नगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मामचंद का कहना है कि कार्यालय में किसी तरह की कोई बिजली चोरी नहीं हो रही थी. बुधवार को छुट्टी होने के कारण कार्यालय बंद था और भेल के अधिकारियों से पालिका की पुरानी रंजिश चल रही है. इसी के चलते पालिका को बदनाम करने के लिए उन्होंने इस तरह की कार्रवाई की, जिसका पूरा जवाब दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details