देहरादून: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के संविदा कर्मचारियों को अपनी नौकरी खतरे में पड़ती हुई दिख रही है. इसी को लेकर भेल (Bharat Heavy Electricals Limited) के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी (BHEL contractual employees strike) है. अब भेल में संविदा कर्मचारियों को नई कंपनी "कोर सिक्योरिटी सर्विसेस" के जरिए रखा जाएगा, जिसका संविदा कर्मचारी विरोध कर रहे है. उन्होंने भेल प्रबंधन के इस फैसले पर नाराजगी जताई है. भेल के मुख्य चिकित्सालय के बाहर ठेकेदार और संविदा कर्मचारियों ने करीब 4 घंटे तक कार्य बहिष्कार रखा.
भेल में अभीतक संविदा कर्मचारी ठेका प्रथा के जरिए रखे जा रहे थे. अब भेल प्रबंधन आउटसोर्स एजेंसी कोर सिक्योरिटी सर्विसेस को ये अधिकार देने जा रहा है. भेल प्रबंधन के इस निर्णय के बाद भेल में सभी संविदा कर्मचारी आउटसोर्स एजेंसी कोर सिक्योरिटी सर्विसेस के जरिए ही रखे जाएंगे. ऐसे में भेल में कई सालों से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को अपनी नौकरी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है. इसीलिए उन्होंने कोर सिक्योरिटी सर्विसेस और भेल प्रबंधन के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया है.
पढ़ें-हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड की आग को 6 दिन बाद भी नहीं बुझा पाया नगर निगम, अब इंद्रदेव का सहारा