उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झारखंड मॉब लिंचिंग: सड़कों पर उतरी भीम आर्मी, आरोपियों को फांसी देने की मांग - हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग

झारखंड मॉब लिंचिंग मामले में रुड़की में भीम आर्मी ने रुड़की में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की.

भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2019, 3:21 PM IST

रुड़की:झारखंड में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की मौत के बाद देशभर के संगठनों में उबाल है. रुड़की में भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रामपुर चुंगी पर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भीम आर्मी ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की जरूरत है.

इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शासन-प्रशासन इन पर रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी ऐसे अपराधों पर रोक लगाने की मांग करती है. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोग हिंदू-मुस्लिमों की गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद करने में जुटे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details