उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीम आर्मी की चौथी वर्षगांठ पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान - भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मनाया चौथी वर्षगांठ

भीम आर्मी ने अपनी स्थापना की चौथी वर्षगांठ पर रक्तदान किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचकर सैकड़ों यूनिट ब्लड डोनेट किया.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक रक्तदान

By

Published : Jul 21, 2019, 11:59 PM IST

रुड़की: कहा जाता है कि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं होता है. ऐसे में भीम आर्मी ने अपनी स्थापना की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक साथ सैकड़ों यूनिट रक्तदान किया.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक रक्तदान.

बता दें कि पिछले एक माह से भीम आर्मी के द्वारा अपनी चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए रक्तदान शिविर को लेकर तैयारियां चल रही थीं. इसके तहत रविवार को पूरे जिले से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचकर सैकड़ों यूनिट ब्लड डोनेट किया.

ये भी पढ़ेंःफूलों की घाटी में खिला हिमालयन क्वीन, जापानी पर्यटकों का लगा तांता

रक्तदान के लिए कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिया था और ये सिलसिला शाम तक चलता रहा. इस दौरान भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश भी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाती नजर आईं.

विधायक ममता राकेश ने कहा कि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान का कैंप लगाया है. जिसमें अभी तक 50 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया हैं. उन्होंने बताया कि 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही नेक कार्य है, क्योंकि रक्तदान करने से हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details