उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर तहसील में भारूवाला के ग्रामीणों का हंगामा, जानिए पूरा मामला

लक्सर तहसील में उस वक्त अधिकारियों की भौहें तन गई. जब ग्रामीण तहसील मुख्यालय में आ धमके. दरअसल, भारूवाला गांव के कई लोग बिजली विभाग के अधिरकारियों की शिकायत लेकर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से मिलने पहुंचे. पूरा मामला गोवर्धनपुर बिजली फीडर से जोड़ने से जुड़ा है.

Villagers Created Ruckus Over Electricity line
ग्रामीणों का हंगामा

By

Published : Aug 1, 2023, 10:33 PM IST

लक्सरःखानपुर के भारूवाला गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिससे तहसील मुख्यालय में बैठे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से मुलाकात कर गांव की विद्युत लाइन को सुचारू करने की मांग की.

बता दें कि भारूवाला गांव के ग्रामीणों ने विद्युत लाइन को गोवर्धनपुर बिजली फीडर से जोड़ने की मांग की थी. जिस पर विद्युत विभाग ने लाइन का कंप्लीट स्टीमेट जमा कर विद्युत लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया था. कार्य पूरा होने के बाद गोवर्धनपुर के ग्रामीणों ने नई बिजली लाइन का विरोध कर दिया. इस पर दोनों गांव के लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ेंःफैक्ट्री से मालिक ही करवा रहा था लोहे की चोरी, चौकीदार समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

आरोप है कि इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने गोवर्धनपुर के ग्रामीणों की बात को तवज्जो दी गई. भारूवाला के ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने उनके गांव की बिजली सुचारु नहीं की. ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से मिलकर उनके गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं करने दे रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है. उनका साफ कहना है कि अब वो बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी का विरोध करेंगे.

क्या बोले एसडीएमःवहीं, मामले में लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का कहना है कि गोवर्धनपुर फीडर से भारूवाला गांव की लाइट को जोड़ा जाना है. जिसके लिए बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन को बता दिया गया है. जल्द ही यह काम कराया जाएगा. विरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details