रुड़की: भारतीय किसान यूनियन ने स्थानीय किसानों के लिए पर्ची की मांग को लेकर रुड़की उत्तम शुगर मिल के बाहर जमकर हंगामा किया. किसानों का कहना है कि बाहरी किसानों के आने की वजह से स्थानीय किसानों को समय से पर्ची नहीं मिल पाती है. जिस कारण उनको कई-कई दिन तक लाइन में लगे रहना पड़ता है. वहीं, स्थानीय किसानों की मांग को मिल प्रशासन यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उनके लिए सभी किसान बराबर हैं.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री का कहना है कि स्थानीय किसानों को पर्ची नहीं मिल पा रही है, जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि, मिल में उत्तर प्रदेश से भी किसान आते हैं. इसलिए यहां के किसानों को समय से पर्ची नहीं मिलती पाती है. इसलिए किसान यूनियन ने स्थानीय किसानों के लिए पर्ची की मांग को लेकर मिल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.