रुड़की:कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसानों ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में किसानों ने 5 जून को लागू किए गए 3 अध्यादेशों को वापस लेने और किसानों की आय दोगुनी करने व जमीनों को अधिग्रहण करने के दौरान उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की.
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि डबल इंजन की सरकार किसान विरोधी नीतियों पर काम कर रही है. किसान विरोधी अध्यादेश लाकर किसानों की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया जा रहा है, जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस दौरान किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 5 जून को लागू किए गए आध्यादेशों को तुरंत वापस लिया जाए, नहीं तो सरकार के खिलाफ किसान लामबंद होकर धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे.